वडोदरा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में मेघदूत थिएटर ग्रुप भिवानी ने दी दमदार प्रस्तुति
पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा में हुआ रंगमंच का अद्भुत संगम
भिवानी।
परुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित चार दिवसीय “वडोदरा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव” में भिवानी के मेघदूत थिएटर ग्रुप ने नाटक बाबू जी ठीक कहते थे की दमदार प्रस्तुति हुई।इस नाट्य उत्सव में रंगमंच प्रेमियों ने दिग्गज कलाकारों की यादगार प्रस्तुतियां देखीं।
महोत्सव में मशहूर अभिनेता राकेश बेदी का लोकप्रिय नाटक “मसाज”, वरिष्ठ कलाकार हिमानी शिवपुरी व राजेन्द्र गुप्ता अभिनीत “जीना इसी का नाम है” तथा अभिनेता-निर्देशक मनोज जोशी द्वारा प्रस्तुत “चाणक्य” का 1732वां शो मंचित हुआ।यह जानकारी मेघदूत थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष राजू पण्डित व सचिव डॉ हरिकेश पंघाल द्वारा दी गई।
डॉ पंघाल ने बताया कि इसी कड़ी में हरियाणा के भिवानी से मेघदूत थिएटर ग्रुप ने नाटक “बाबूजी ठीक कहते थे” का 57वां मंचन कर दर्शकों की खूब सराहना पाई। इसका निर्देशन कोशल भारद्वाज ने किया। मंच सज्जा व मेकअप योगमाया भारद्वाज द्वारा और संगीत व प्रकाश व्यवस्था यश केजरीवाल द्वारा की गई। कलाकार अनिल बजाज, पूजा बजाज, सुरज और मधुर वशिष्ठ ने दमदार अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
डॉ हरिकेश ने बताया कि नाटक लेखक कांतानाथ की कहानी “संक्रमण” पर आधारित है, जिसमें तीन पीढ़ियों के दृष्टिकोण को दर्शाया गया। कथा का मूल संदेश यह रहा कि समय बीतने के साथ पीढ़ियों के बीच मतभेद मिट जाते हैं और विचारों का संक्रमण एक पीढ़ी से दूसरी में अवश्य होता है।
इस नाट्य महोत्सव ने वडोदरा को कला और संस्कृति की एक सशक्त झलक दी तथा दर्शकों को यादगार अनुभव प्रदान किया।

