मंत्री रणबीर गंगवा 4 जनवरी को भिवानी में
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा कस्बे में हरियाणा प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा 4 जनवरी को गुरु दक्ष प्रजापति धर्मशाला के नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन करेंगे।
डीसी कार्यालय से प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री रणबीर गंगवा सुबह करीब 11 बजे बस स्टैंड के समीप स्थित धर्मशाला में पहुंचेंगे।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धर्मशाला परिसर को सजाया गया है और सुरक्षा व व्यवस्थाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उद्घाटन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रजापत समाज के साथ-साथ सर्व समाज से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। स्थानीय लोगों में मंत्री रणबीर गंगवा के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

