एमके हॉस्पिटल ने उठाया महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम

 
एमके हॉस्पिटल ने उठाया महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम 

भिवानी।

एमके हॉस्पिटल भिवानी द्वारा एक विशेष वार्ड मातृ एवं शिशु देखभाल का भव्य शुभारंभ  किया गया हैइस विभाग की स्थापना महिलाओं और नवजात शिशुओं की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। यहां आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित डिलीवरी रूम , नवजात शिशु देखभाल इकाई एन आई सी यू  ,पी आई सी यू ,लेबर रूम ,मोडुलर ऑपरेशन थिएटर ,स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएं और पोषण परामर्श सुविधा उपलब्ध  है।

हॉस्पिटल का यह कदम भिवानी में महिला और बाल स्वास्थ्य को एक नई दिशा देने में कारगर सिद्ध होगा

 इस अवसर पर एमके हॉस्पिटल की यूनिट हेड चांदनी कंचवा ने बताया कि एक महिला के लिए मां बनने का एहसास होता है बहुत खास  इस विशेष वार्ड में मां और बच्चों की संपूर्ण देखभाल की जाएगी यह विभाग पूरी तरीके से महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा l एमके हॉस्पिटल हर वो  सुविधाएं लेकर रहा है जिसके लिए भिवानी के आम जनमानस को बाहर जाना पड़ता था जैसे की मैमोग्राफी, PET CT Scan रेडिएशन बंकर, कैंसर रोग से बचाओ की अनेक सुविधा अस्पताल आने वाले समय में शुरू कर रहा है l

 विशेष विभाग के शुभारंभ के मौके पर एमके हॉस्पिटल की डायरेक्टर अलका कुमार जी, हॉस्पिटल यूनिट हेड चांदनी कंचवा जी ,रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा जी, डॉ नीता चावला जी , प्रोफेसर वंदना वत्स जी , प्रोफेसर प्रोमिला जी ,जीडी गोयनका डायरेक्टर संगीता वैद जी मीनू वैद जी , एमके हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रितु शर्मा डॉ रितु अग्रवाल, डॉ नेहा नेहरा, डाइटीशियन सुमैया खान , क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट राखी एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l

ओं की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। यहां आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित डिलीवरी रूम , नवजात शिशु देखभाल इकाई एन आई सी यू  ,पी आई सी यू ,लेबर रूम ,मोडुलर ऑपरेशन थिएटर ,स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएं और पोषण परामर्श सुविधा उपलब्ध  है।

हॉस्पिटल का यह कदम भिवानी में महिला और बाल स्वास्थ्य को एक नई दिशा देने में कारगर सिद्ध होगा

महिलाओं और नवजात शिशुओं को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा उनके नजदीक ही मिल सकेगीइस अवसर पर एमके हॉस्पिटल की यूनिट हेड चांदनी कंचवा ने बताया कि एक महिला के लिए मां बनने का एहसास होता है बहुत खास  इस विशेष वार्ड में मां और बच्चों की संपूर्ण देखभाल की जाएगी यह विभाग पूरी तरीके से महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा l एमके हॉस्पिटल हर वो  सुविधाएं लेकर रहा है जिसके लिए भिवानी के आम जनमानस को बाहर जाना पड़ता था जैसे की मैमोग्राफी, PET CT Scan रेडिएशन बंकर, कैंसर रोग से बचाओ की अनेक सुविधा अस्पताल आने वाले समय में शुरू कर रहा है l

 विभाग के शुभारंभ के मौके पर एमके हॉस्पिटल की डायरेक्टर अलका कुमार जी, हॉस्पिटल यूनिट हेड चांदनी कंचवा जी ,रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा जी, डॉ नीता चावला जी , प्रोफेसर वंदना वत्स जी , प्रोफेसर प्रोमिला जी ,जीडी गोयनका डायरेक्टर संगीता वैद जी मीनू वैद जी , एमके हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रितु शर्मा डॉ रितु अग्रवाल, डॉ नेहा नेहरा, डाइटीशियन सुमैया खान , क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट राखी एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l