सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हनुमान जयंती पर करी पूजा अर्चना

 
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हनुमान जयंती पर करी पूजा अर्चना
 भिवानी: 
लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने स्थानीय बाबा जोगीवाला मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना की। जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता के कुशल मंगल और उन्नति के लिए मंगल कामना भी की।
 लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह  ने भिवानी स्थित प्राचीन बाबा जोगीवाला मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बाबा हनुमान जी के चरणों में श्रद्धा भाव से शीश नवाया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
 इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के महंत श्री वेद नाथ जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में स्थित गौशाला का भी उन्होंने अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
हनुमान जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन,प्रबुद्ध जन, समाजसेवी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  सभी ने मिलकर श्री हनुमान जन्मोत्सव को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया।  बता दें कि यह अवसर भक्ति, सेवा और समाजिक समर्पण की भावना से परिपूर्ण रहा।