जी राम जी योजना को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने किया संबोधित
भिवानी:
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जी राम जी (विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन - ग्रामीण) को धरातल पर उतारने और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की। कार्यक्रम के जिला सयोजक रविंद्र बपोडा व सह सयोजक प्रदीप प्रजापति, सह सयोजक सुंदरपाल तंवर व सह सयोजक नरेंद्र तालू रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई जी राम जी योजना ग्रामीण भारत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और रोजगार के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव है। इसके माध्यम से हम गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और आजीविका के साधन सुनिश्चित कर रहे हैं। विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना अनिवार्य है और जी राम जी योजना इसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
सांसद ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर इस योजना के लाभार्थियों की पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभ से वंचित न रहे।
वही जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस मिशन का वाहक बनेगा। उन्होंने संगठनात्मक ढाँचे पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर पर योजना की जानकारी के लिए शिविर लगाए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों को आवेदन प्रक्रिया और योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से समझाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रुकेगा।
बैठक के दौरान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। सांसद ने अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि जी राम जी योजना के तहत रोजगार गारंटी और कौशल विकास को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वे सरकार की इस जनकल्याणकारी नीति को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर संदीप श्योराण प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नंदराम धानिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ठाकुर विक्रम सिंह, मीना परमार, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़ा, शालू अरोड़ा, विशालजीत, सुनील डावर, सोनिया अत्री, सुशीला, विनोद चावला, नवीन गुप्ता, रमेश लालावास मार्केट कमेटी चेयरमैन बवानीखेड़ा राजेंद्र, भिवानी मार्केट कमेटी वाईस चेयरमैन संजय महता, सूर्य प्रताप, नवीता तंवर, शिवराज बागड़ी, मुरारीलाल शर्मा, सतीश प्रजापति, सोनू शर्मा, कुलदीप महला, विक्की महता, हरि सिंह, अमर सिंह हलवासिया, रामकिशन हलवासिया, मंडल प्रभारी टोनी बराला, राजेश साकरोडिय़ा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, महिला मोर्चा जि़ला अध्यक्ष चंदा गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल मुंढाल, प्रदीप मुंढाल, अभिषेक भारद्वाज, सोनू तालू, राजकुमार जमालपुर, राजकुमार सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

