सांसद धर्मबीर सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने किया बार एसोसिएशन के नए वेटिंग हॉल का उद्घाटन
भिवानी :
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने सोमवार को स्थानीय कोर्ट परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन के परिसर में नवनिर्मित सिटिंग हॉल (शेड) का उद्घाटन किया।
अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सांसद ने इस हॉल को जनता और वकीलों के लिए समर्पित किया। गौरतलब होगा कि इस शैड के निर्माण पर डी-प्लान के तहत 15 लाख 4 हजार रूपये का हुआ खर्च जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के अथक प्रयासों का परिणाम है।
कार्यक्रम के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप तंवर और सचिव विनोद भारद्वाज ने सांसद को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में बार की बेहतरी के लिए महिलाओं और पुरुष वकीलों के लिए 60बाई35 फीट के दो आधुनिक रिक्रिएशन हॉल का निर्माण करवाए जाने, बार परिसर की बिजली समस्या के समाधान के लिए 100केवी का सोलर प्लांट स्थापित करवाए जाने, उपभोक्ता अदालत के लिए मिनी सचिवालय में कैंप कार्यालय की मांग भी रखी गई।
समारोह के दौरान बार एसोसिएशन ने एक अन्य महत्वपूर्ण पत्र सांसद को सौंपा। पत्र के माध्यम से मांग की गई कि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का कैंप कार्यालय मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 30 में दो दिनों के लिए स्थायी रूप से चलाया जाए। इससे भिवानी की जनता को अपने उपभोक्ता मामलों के निपटारे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का वह स्तंभ हैं जो आम आदमी को न्याय दिलाने में सेतु का काम करते हैं। बार परिसर में सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सिटिंग हॉल बनने से अब क्लाइंट्स और वकीलों को बैठने में सुविधा होगी। सोलर प्लांट और रिक्रिएशन हॉल की मांगों पर वे स्वयं मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों से बात कर इन्हें जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
वही भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। बार एसोसिएशन की मांगें जायज हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि अधिवक्ताओं को कार्य करने के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचा मिले।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप तंवर ने कहा कि सांसद के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे आग्रह पर सिटिंग हॉल का निर्माण करवाया। उन्हे पूर्ण विश्वास है कि शेष मांगों, विशेषकर उपभोक्ता अदालत के कैंप कार्यालय और सोलर प्लांट को भी वे जल्द अमलीजामा पहनाएंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

