भिवानी में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल:रोडवेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक व रेलवे विभाग के कर्मचारी शामिल
भिवानी में बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल है। जिसमें रोडवेज, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे, किसान यूनियन, मनरेगा मजदूर, केंद्र, राज्य के सरकारी कर्मचारी व निजीकरण के प्रभावित अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। इसको लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन लगातार अभियान चलाए हुए थे। ताकि राष्ट्रव्यापी हड़ताल सफल रहे।
हड़ताल के चलते रोडवेज कर्मचारियों ने भिवानी बस स्टैंड पर भी धरना दिया है। वहीं राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बसें भी प्रभावित हैं। अधिकतर बसें नहीं चल रही। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन इन बसों में सवारियों को अपने रूट की बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही।
ये रखी मांग राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान कर्मचारियों की मांग है कि सभी फसलों पर लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जाए, किसानों की कर्जा माफी हो, हर व्यक्ति के लिए रोजगार हो, मनरेगा में 600 रुपए/दिन और 200 दिन का रोजगार हो, 26000 रुपए मासिक न्यूनतम वेतन दिया जाए, 9000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाए। पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए, भोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा सभी के लिए अधिकार हो, बेतहाशा निजीकरण पर रोक लगे और अति अमीरों पर संपत्ति कर लागू करने की मांग की।

