पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है नीमा : सर्राफ
भिवानी :
स्थानीय दिनोद गेट स्थित एक बैंक्वेट पर हषोल्लास के साथ नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन भिवानी शाखा द्वारा धन्वंतरी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, विशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक व जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. रश्मि शर्मा मौजूद ने शिरकत की।
मंच का संचालन नीमा भिवानी के सचिव डा. एपी महता ने किया। कार्यक्रम में शिशु भारती स्कूल के बच्चों द्वारा व सैनिक हाई स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा लघु नाटिका द्वारा कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध न करने का संदेश दिया।
यह जानकारी देते हुए नीमा भिवानी जिला अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के प्रवर्तक व चिकित्सा शास्त्र के जनक है, जिनकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु हरि के रूप माने गए हैं, उनकी विशेष पूजा धनतेरस को की जाती है।
जिससे आरोग्य शरीर में धन की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धन्वंतरि पूजन अर्चना से की गई उसके बाद अतिथिगण व नीमा के संरक्षक डा. आरबी गोयल ने भ्रूण हत्या ना करने की सभी चिकित्सकों को शपथ दिलाई गई।
डा. आरबी गोयल ने कहा कि भ्रूण हत्या समाज में एक अभिशाप में गणित कार्य है।
इस दौरान भु्रण हत्या ना करने पर एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। डा. विनोद अचल ने भगवान धन्वंतरि के विषय में विस्तार से चर्चा की। डा. एपी मेहता ने नीमा की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि नीमा के सामाजिक कार्य मे भी बढ-चढक़र हिस्सा लेते है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर समाज मे अंतिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति का कम पैसों पर उपचार करते हैं, ताकि समाज के अंतिम कड़ी में खड़े व्यक्ति को भी चिकित्सा कराने से दिक्कत ना हो।
जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने सभी को भगवान धन्वंतरि दिवस व दिवाली शुभकामनाए देते है स्वदेशी सामान प्रयोग करने का आह्वान किया तथा कहा कि अगर हमे आत्मनिर्भर बनना है तो हमे स्वदेश मे बने समान को प्राथमिकता देनी होगी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. रश्मि शर्मा ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा पंचकर्म विधि से असाध्याय रोगों का इलाज बड़ी सहजता से किया जा सकता है।
नीमा के अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। चिकित्सकों का कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों का किसान युवा क्लब ने आर्गेनिक उत्पाद इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. विनोद अंचल, डा. एमके जायसवाल, डा. नरेंद्र शर्मा, डा. नरेंद्र दलाल, डा. प्रमिला शर्मा, डा. संदीप टांक, डा. अश्विनी बजाज, डा. रोहित कौशिक, डा. देवेंद्र चौहान, डा. सरिता चौहान, डा. सुभाष जांगड़ा, डा. मनोज दादरवाल, डा. ओमप्रकाश जाखड़, डा. सुमन, डा. सुनीता, डा. मोनिका गर्ग, आईएमए भिवानी के अध्यक्ष डॉ. एनके गर्ग, डा. कृष्ण कुमार, रिटायर्ड स्वास्थ्य डायरेक्टर डा. नरेश वर्मा, डा. सुरेंद्र भारद्वाज, डा. अंकुर गिरधर, डा. सुमेश शर्मा, डा. नवीन अंचल, डा. अनिता अंचल, डा. जितेंद्र श्योराण, डा. अमित वर्मा, डा. अमित शर्मा डा. पुनम वर्मा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

