भिवानी में टूटा पड़ा नेकीराम चौक, अर्धनग्न होकर किया विरोध

भिवानी के घंटाघर चौक स्थित पंडित नेकीराम शर्मा चौक के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर बुधवार को भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान और ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
जेपी कौशिक ने बताया कि यह ऐतिहासिक चौक पिछले दो महीने से टूटा हुआ है, लेकिन किसी नेता या प्रशासनिक अधिकारी ने सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि एक महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि नेताओं को जगाया जा सके।
उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद के प्रतिनिधियों पर काम न करने का आरोप लगाया।
कौशिक ने ब्राह्मण समाज से जुड़े मंत्रियों और विधायकों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री अरविंद शर्मा, विधायक रामकुमार गौत्तम और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक इस चौक का जल्द जीर्णोद्धार नहीं करवाते, तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अब समाज चुप नहीं बैठेगा और प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक काम शुरू नहीं होता।
छोटे-छोटे कामों के लिए करना पड़ रहा प्रदर्शन कांग्रेस नेता देवराज महता दुर्भाग्य की बात है कि नेकीराम शर्मा चौक भिवानी का दिल (हार्ट) है। एक गाड़ी वाला इस चौक को तोड़कर चला गया। इसको ठीक करवाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए, प्रदर्शन दिए। लेकिन इसे ठीक नहीं दिया। यह समझ नहीं आता कि छोटी-छोटी बातों के लिए भी धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। सरकार व प्रशासन का फर्ज बनता है कि इस समस्याओं को ठीक करना। इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएग।
घटिया माल लगाया कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा घंटा घर चौक पर लगाई गई थी। जिसमें घटिया माल लगाया गया है। करीब एक साल पहले 7 सितंबर इनको (नगर परिषद की चेयरपर्सन व चेयरपर्सन प्रतिनिधि) बताया था कि चारदीवारी गिर गई थी।
इसे ठीक करवाया जाए। इसके बाद 2 बार डीसी को समाधान शिविर में शिकायत की थी। लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने एक बार बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपए पास कर दिए हैं, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हुए हैं।
एडवोकेट अजय हालुवासिया ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कामों के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तो भाजपा सरकार क्या करेगी। आज नीचे से ऊपर तक सभी भाजपा का है। अगर चाहे तो कानून बनवा सकता है। एक तरफ भाजपा सरकार महापुरुषों की जयंती मना रही है और बड़ी-बड़ी बात कर रही है। दूसरी तरफ स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के मान सम्मान में जो चौक बनाया था, उसकी देखभाल नहीं कर पा रही। इसलिए ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।