New Delhi: दिल्ली वालों की हो गई बल्ले बल्ले, इन 40 से ज्यादा चौराहों को किया जाएगा तैयार 

 
दिल्ली वालों की हो गई बल्ले बल्ले, इन 40 से ज्यादा चौराहों को किया जाएगा तैयार

New Delhi: दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली सरकार प्रमुख चौराहों को सुंदर बनाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत 40 से अधिक प्रमुख चौराहों पर काम होगा। दिल्ली सरकार ने लोक निर्माण विभाग से कार्य योजना तैयार करने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, PWD इस कार्य के लिए योजना तैयार कर रहा है। चौराहों को सुंदर बनाने के लिए हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ वहां पर मूर्तियां लगाने की भी योजना है। ऐसा नहीं है कि दिल्ली में पहली बार चौराहों को लेकर योजनाएं बनी हैं, अब तक पूर्व में भले दूसरी सरकारों ने योजना बनाईं लेकिन हमेशा रखरखाव के अभाव में चौराहे बदहाल ही रहे। New Delhi News

जानकारी के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत चौराहों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर है। योजना के तहत चौराहों के साथ-साथ प्रमुख सड़कों पर भी हरियाली विकसित करने पर जोर है। जहां भी कच्ची जमीन बची होगी, पौधे और झाड़ियां लगाई जाएंगी। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी ने एक व्यापक सड़क मरम्मत परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें नालियों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज और स्ट्रीट लाइटों को एक साथ ठीक किया जाएगा।  New Delhi News

मिली जानकारी के अनुसार, यह सिस्टम ठेकेदारों को काम की गुणवत्ता को अधिक जवाबदेह बनाएगा, क्योंकि वे दो साल तक सड़क रखरखाव के कई पहलुओं के लिए जिम्मेदार होंगे।  New Delhi News

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस बारे में भी स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उसके बाद से इस दिशा में भी काम हो रहा है।