पंजाब के पूर्व DGP बेटे की मौत में नया मोड़

 
पंजाब के पूर्व DGP बेटे की मौत में नया मोड़

पंजाब कांग्रेस की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पंजाब के पूर्व डीजीपी (ह्यूमन राइट्स) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस प्रकरण को लेकर शमशुद्दीन चौधरी निवासी मॉडल टाउन, मालेरकोटला (पंजाब) ने पंचकूला पुलिस आयुक्त को एक लिखित शिकायत देकर तुरंत और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि अकील अख्तर ने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पिता, मां और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पूर्व मंत्री रजिया के पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने बताया कि वीडियो में अकील ने दावा किया था कि उसने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का खुलासा किया था, जिसके बाद पूरा परिवार उसे फंसाने और जान से मारने की साजिश रच रहा था।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि अकील अख्तर ने अपने वीडियो में यह भी आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है। अब उसकी अचानक हुई मौत ने उन आशंकाओं को सही साबित कर दिया है। यह मामला साफ तौर पर फाउल प्ले (संदिग्ध मृत्यु) का प्रतीत होता है।

शमशुद्दीन चौधरी ने अपनी शिकायत में मांग की है कि अकील अख्तर की मौत की व्यापक जांच की जाए, जिसमें सोशल मीडिया वीडियो, डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के सदस्यों या सहयोगियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और न्याय मिल सके। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की अपील की है।