सिर्फ सीमाओं की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान की भी रक्षा करती है सेना : मोहित चौधरी
भिवानी :
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान शनिवार को लोहारू विधानसभा के बहल ब्लॉक के गांव चहड़ कला, चहड़ खुर्द, सिरसी, बुढ़ेडी, पाजु, नांगल, सोरड़ा जदीद, सोरड़ा कदीम, पांडवान की ढ़ाणी, सुधीवास, पातवान, सुरपुरा खुर्द, सुदपुरा कलां, बहल की ढ़ाणी, अमीनपुर आदि गांवों का दौरा किया।
यह जानकारी देते हुए सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढी ने देते हुए बताया कि जनसंपर्क अभियान के युवा युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करवाया तथा उन्हे योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने का आह्वान किया। वही इस दौरान मोहित चौधरी ने ग्रामीणों क समस्याएं भी सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि यह यात्रा ना सिर्फ सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक भी है। उन्होंने कहा कि सेना केवल सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि वह राष्ट्र के आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सपूतों के सम्मान में एक छोटा सा लेकिन सार्थक प्रयास है।
वही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह व एयर मार्शल एके भारती पर दिए गए ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहित चौधरी ने कहा कि जो लोग इस तरह की औच्छी बातें करते है, वे देशद्रोही होते है।
इनके लिए देश के प्रति कोई मान-सम्मान नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद वाइस चेयरमैन संजय जांगड़ा ,मास्टर अश्विनी, महिपाल बडदु, रोशन यादव, राजकुमार हलवासिया, राजेश चहड, जयप्रकाश बराला, सुनील सुरा, शमशेर बागनवाला, सतीश सागवन, कर्मबीर खरकड़ी, अनिल खरकड़ी, सोमबीर खोरड़ा, पवन लक्ष्मणपुरा, मुकेश बढ़ेडी, शीशराम निगाना, राजकुमार लांबा, विक्रम फौगाट, कुलदीप महला, सुंदर राठी, कर्मबीर भाकर, गांधी सरपंच झुल्ली, अजय हसान, हरीराम गोलपुरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

