महिला महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन 

 
महिला महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन 

भिवानी :

कस्बा बवानीखेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में एनएससूआई पदाधिकारियों एवं छात्राओं ने एक बार फिर से महाविद्याल प्राचार्य को मांगपत्र सौंपा तथा महिला महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन की विद्यार्थियों के प्रति लापरवाही उनकी पढ़ाई को बाधित कर रही है। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारी व छात्राओं ने महाविद्यालय द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया तथा बवानीखेड़ा विधायक व नगर परिषद चेयरमैन व शिक्षा विभाग के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
      मांगपत्र सौंपते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि बवानीखेड़ा महिला महाविद्यालय में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे कि बंदरों द्वारा पीने के पानी को भी दूषित किया जाता है, जिसके कारण पीने के पानी की व्यवस्थ अच्छी नहीं है और साथ ही साथ बंदरों के कारण विद्यार्थियों में भी डर बना रहता है।

परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों के सामान रखने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने, महाविद्यालय की टूटी चारदीवारी बनवाए जाने ताकि शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाया जा सकें, महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास बने गंदे नाले को बंद करवाए जाने, महाविद्यालय में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए चबूतरा बनवाए जाने, महाविद्यालय की लाईब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा दिए जाने, टूटी खिड़कियों को ठीक करवाए जाने, खेल मैदान की उचित व्यवस्था किए जाने, महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था को सुचारू किए जाने तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाए जाने, स्नातक में बीए, बीएससी, बीकॉम की सीटे आस-पास के गांवों की जनसंख्या को देखते हुए बढ़ाए जाने, इसके अलावा स्नातकोत्तर की सीटें भी बढ़ाए जाने, महाविद्यालय में सभी विभागों की अलग-अलग नई इमारतें बनाई जाए सहित अन्य मांगें उठाई है।
      एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा पहले भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन बार-बार समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते महाविद्यालय की छात्राएं परेशानियां झेलते हुए शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उक्त महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एनएसयूआई बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर मोनिका, मनीष, ममता, रीतू, प्रियंका, प्रिया, रमित, सरोज, मनदीप, हरिदास मेहरा, वसीम, दीपक सहित अन्य पदाधिकारी व छात्राएं मौजूद रहे।