समाधान शिविर में आई लोगों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान करें अधिकारी: डीसी

 
समाधान शिविर में आई लोगों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान करें अधिकारी: डीसी

भिवानी।

डीसी महावीर कौशिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में डीसी कौशिक ने कहा कि समाधान शिविर में आई लोगों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान करें ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने समाधान शिविरों में आई नागरिकों की लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।  
डीसी महावीर कौशिक ने सोमवार व गुरुवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविर में आई शिकायतों और उनके समाधान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं, उनको आगामी शिविर से पहले निपटाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को शिकायतों का निपटान कर पोर्टल पर अपडेट एवं उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  
डीसी ने वीसी के माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय उच्चाधिकारियों को बताया कि ज्यादातर समस्याएं पीपीपी में वाहन, अज्ञात सदस्य व नंबर बदलवाने का कार्य, विकास कार्यो से संबंधित डिमांड कार्य आदि ये सभी कार्य प्रदेश मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं। जिला स्तर पर लगभग सभी समस्याओं का समाधान निर्धारित समयावधि में कर दिया जाता है।

उच्चाधिकारियों ने डीसी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एसओपी देकर मुख्यालय पर लंबित मामलों को जिला स्तर पर करने की पावर भी दी जाएगी ताकि मुख्यालय पर लंबित मामले भी शीघ्र निपटाए जा सकें।
बैठक में एडीसी डॉ मुनीष नागपाल, नगर परिषद आयुक्त गुलजार मलिक, सिवानी एसडीएम विजया मलिक, सीटीएम अनिल कुमार, सीएमओ डॉ रघुवीर शांडिल्य, तहसीलदार सुरेश कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, जीएम दीपक कुंडू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।