ओम प्रकाश धनखड़ ने गिनाए जी राम जी योजना फायदे

 
ओम प्रकाश धनखड़ ने गिनाए जी राम जी योजना फायदे

भिवानी,  

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने वीरवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए क्रांतिकारी सुधारों और इसके नए स्वरूप जी राम जी योजना पर विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि यह नया कानून न केवल ग्रामीण मजदूरों की आय बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करके उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। भिवानी पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने स्वागत किया।
  भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि सरकार ने मजदूरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है। उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक दिहाड़ी हरियाणा वर्तमान में जी राम जी योजना के तहत देश में सबसे अधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। इसके बाद रोजगार के दिन बढऩे से हरियाणा के प्रत्येक श्रमिक को सालाना लगभग 10,000 रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
 नए कानून की सबसे बड़ी विशेषता पारदर्शिता और जवाबदेही है। धनखड़ ने स्पष्ट किया  कि जी राम जी योजना के तहत काम पूरा होने के 15 दिनों के भीतर पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होता है तो उस राशि पर ब्याज दिया जाएगा। इसके साथ ही अब योजनाओं की निगरानी पीएम गति शक्ति फ्रेमवर्क के माध्यम से होगी, जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म होगी। उन्होंने बताया कि कार्यों की जियो-टैगिंग और रियल-टाइम मॉनिटरिंग से केवल वास्तविक कामगारों को ही लाभ मिलेगा।

 धनखड़ ने कहा कि किसानों और मजदूरों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब फसल की कटाई और बुआई के समय काम का दबाव नहीं रहेगा। योजना में 60 दिनों के अवकाश का प्रावधान किया गया है, ताकि मजदूर खेती के समय अपने खेतों या अन्य किसानों के पास काम कर सकें और अपनी अतिरिक्त आय सुनिश्चित कर सकें।
   कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा योजना के नाम बदलने पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं राम भक्त थे और उनके अंतिम शब्द भी हे राम थे। इस योजना का नया स्वरूप विकसित भारत की ओर एक कदम है।

विपक्ष केवल झूठ फैलाकर मजदूरों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में पैसे का बंदरबांट होता था, लेकिन अबपारदर्शिता प्रणाली और डिजिटल माध्यमों से पैसा सीधे मजदूर के खाते में पहुंच रहा है। बजट में भी 17 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है ताकि 125 दिनों के रोजगार का लक्ष्य पूरा किया जा सके।    
    इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाना है, जिसके चलते केंद्र में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिनका उद्देश्य नागरिकों को लाभ पहुंचाना है।