डीसी के आदेश पर पब्लिक हेल्थ ने महम गेट पर तुरंत करवाया होदी का निर्माण
भिवानी।
महम गेट पर पाईप लाईन लीकेज ठीक करने के दौरान गड्ढे न भरने का मामला डीसी साहिल गुप्ता के जैसे ही संज्ञान में आया तो डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से गड्डïा दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विभागीय त्वरित कार्रवाई से आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली और डीसी गुप्ता का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि तीन रोज पहले जनस्वास्थ्य विभाग को महम गेट पर पानी की लाईन वॉल लीकेज होने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलने पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वॉल को तो ठीक किया, लेकिन वहां पर गड्ढे को दुरुस्त नहीं किया गया। इससे आम राहगीर के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए समस्या बनी।
महम गेट पर गड्ढे होने की समस्या डीसी के संज्ञान में आई। मामला संज्ञान में आने पर डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तुरंत मौके पर जाने और गड्ढे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि कोई हादसा ना हो।
डीसी के आदेश मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और होदी का पुनर्निर्माण किया। इससे आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली और साथ-साथ डीसी का भी आभार जताया।

