ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी: बल्लू बामला

 
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी: बल्लू बामला

भिवानी:

बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सिटी यूनिट, भिवानी ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

आज के विरोध की अध्यक्षता एचएसईबी के सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने की। मंच संचालन यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान मोंटी कुमार ने किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू करना चाहती है जिसे कर्मचारी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर यह पॉलिसी लागू होती है तो विभाग में फैटल नॉन फैटल एक्सीडेंट बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे विभाग व कर्मचारियों दोनों को नुकसान होगा। क्योंकि विभाग में पहले ही कर्मचारियों की कमी बनी हुई है और कर्मचारी विषम परिस्थितियों में विभाग में काम कर रहे हैं। सर्दी,गर्मी व बरसात के मौसम में दिन रात बिजली कर्मचारी कार्य करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचा रहे हैं। उन कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र की बिजली लाइन के बारे में भी पूरी जानकारी है। अगर उनका अन्य स्थानों पर तबादला होता है तो न केवल फैटल नॉन फैटल एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ेगी बल्कि विभाग को राजस्व का नुकसान भी होगा।

विभाग की इस हठधर्मिता नीति के चलते विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बल्लू बामला ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोडक़र यूनियन को वात्र्ता के लिए बुलाना चाहिए और इस पालिसी को रद्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग में हजारों विभिन्न पद खाली पड़े हुए हैं, उनको तुरंत प्रभाव से भर्ती निकालकर भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 से 19 दिसंबर तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उसके बाद 23 दिसंबर को अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
  इस अवसर पर पूर्व प्रेस सचिव ऋषिराम, वरिष्ठ उपप्रधान मोंटी कथूरिया, रमेश यादव, अनिल कादमा, पवन धनाना, कुलदीप तालू, उमेश, सुरेन्द्र एफएम, सुदर्शन यादव,अनिल, विनोद, मनीष कालीरमन, रामबीर सिंह, संजय तालू,  पवन पहलवान, राजेंद एसएसए, भूपेंद्र जेई मुंढाल, प्रदीप सीए, परमानंद, अशोक बेनीवाल, विकास सांगवान, जयबीर यादव, सुनील चहल, नरेश पंघाल,  पवन जेई,  विनय सांगवान, राकेश, विनोद, पूजा लाइनमैन, पूजा एएलएम, दिनेश, कपिल एएफमएम,   मनप्रीत सिंह, राजेश सुमरा खेड़ा, जितेंद्र मोनी, प्रदीप नंदा, मनोज कौशिक, योगेंद्र पानू, संजय जांगड़ा ,सुधीर लाईनमैन, पुनीत सरदाना, नितिन, प्रदीप मुंढाल, दीपक गोयल, रामपाल संडवा, अजीत घणघस जेई समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।