पानीपत: चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष बर्खास्त
पानीपत।
जिले के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम पर बड़ी कार्रवाई की गई है। SP शशांक कुमार सावन ने आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से सेवामुक्त कर दिया है। आशीष के डिसमिस ऑर्डर में तीन बड़े बिंदु लिखे गए हैं।
जिसमें पहला लगातार अनुशासनहीनता में रहना है। दूसरा वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहकर प्रशासन को ही चुनौती देना है। तीसरा बड़ा बिंदु लिखा है कि हमेशा प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करने की है। यानी, रक्षक ही भक्षक बनने की बात को इसमें दर्शाया गया है।
गत दिनों आशीष ने शहर में TDI पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों की वीडियो बनाई थी। जिसमें आशीष ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। इसी बात पर वहां तैनात ASI और आशीष में बीच सड़क पर ही हाथापाई हो गई थी। जिसकी वीडियो भी आशीष ने बनाकर वायरल की थी।
इस मामले में आशीष पर कई धाराओं में सेक्टर 13-17 थाना में केस दर्ज हुआ था। साथ ही उन निजी वाहन चालकों के कोर्ट में CRPC 164 के बयान दर्ज करवाए गए थे, जिनसे रुपए लेने की आशीष ने बात कही थी। इन बयानों में तीनों ड्राइवरों ने रुपए के लेन-देन की बात को इनकार कर दिया था।
केस दर्ज होने का पता लगने के बाद आशीष ने खुद गिरफ्तारी देने की बात कही थी। मगर, इससे पहले ही पुलिस ने उसे उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को जेल भेजा था। अगले दिन उसकी जमानत याचिका खारिज हुई थी। 7 दिन बाद दोबारा याचिका लगाई तो वह मंजूर हो गई। फिलहाल आशीष जेल से बाहर है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal
