पटवारियों व कानूनगो ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन 

 
पटवारियों व कानूनगो ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन 

भिवानी।

द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगों एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को भी पटवारियों और कानूनगो ने नवनियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों के वेतन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सांकेतिक तौर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पटवारी,कानूनगो व प्रशिक्षु पटवारी भी शामिल रहे।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही वेतन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो वे इस बार काली दीपावली मनाएंगे। प्रदर्शनकारी पटवारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी तरह से जायज है और सिर्फ वही लागू करने की मांग है जिसका वायदा मुख्यमंत्री ने किया था।

प्रशिक्षु पटवारी अन्नू, कविता, संतोष, ललिता, इन्द्र, सोमनाथ, अनिल, संजीव आदि का कहना है कि 7 जनवरी को हुए राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सभी नवनियुक्त पटवारियों को प्रशिक्षण अवधि में पूरा वेतन दिया जाएगा और प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि माना जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।

जिससे प्रदेश भर के पटवारियों में रोष है। पटवारियों ने कहा कि नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण कई प्रशासनिक और प्रशिक्षण संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रशिक्षु पटवारियों के पेपर लेने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है। इससे उनके करिअर और सेवा अवधि पर असर पड़ रहा है।

दि रेवन्यू पटवार एंव कानूनगो संगठन के राज्य उपाध्यक्ष विकास राठी ने बताया कि एसोसिएशन ने जीन्द में बैठक कर फैसला लिया है कि कल नो अक्तूबर को सभी पटवारी और कानूनगों  जिल उपायुक्त कार्यालय पर सांकेतिक धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिला प्रधान सुनील कुमार ने  कहा कि इसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो भिवानी समेत प्रदेशभर के पटवारी और कानूनगो मिलकर काली दीपावली मनाते हुए अपना कड़ा विरोध जताएंगे। यदि फिर भी सरकार ने सुध नहीं ली तो एसोसिएशन कोई बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु पटवारी विजय कुमार, शंकर कौशिक, बसंत, राजेश, पंकज, शुभम, कानूनगो अशोक कुमार व शैलेन्द्र कुमार पटवारी,बलबीर प्रदीप, हरकेश पटवारी आदि मौजूद थे।