सरकार की लापरवाही के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही है भारी परेशानियां : दुष्यंत चौटाला
भिवानी :
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को बवानीखेड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव का दौरा किया और सरकार तथा प्रशासन की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण ही आज क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुंढाल, तालु और धनाना गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते प्रशासन ने उचित कदम उठाए होते, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती।
ग्रामीणों से मिलने के बाद चौटाला ने सरकार से मांग की कि जिन किसानों की फसलें बारिश के पानी में डूबने से बर्बाद हो गई हैं, उन्हें प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए।
इसके अलावा उन्होंने उन किसानों और ग्रामीणों के लिए भी आर्थिक सहायता की मांग की, जिनके ट्यूबवेल और मकान पानी में डूबने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिससे अन्नदाता आर्थिक और अन्य परेशानियों से जूझ रहा है।
चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हरियाणा के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हरियाणा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करना चाहिए था और विशेष सहायता के रूप में हजारों करोड़ रुपये की मदद देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इससे यह साफ है कि केंद्र सरकार भी प्रदेश के लोगों के हितों की अनदेखी कर रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सरकार से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने की भी मांग की, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा, कृष्ण बजीणा, राजबीर तालु, अजमेर सरपंच, रविंद्र पटौदी, ऋषिपाल फौगाट, सेठी धनाना, प्रदीप गोयल, फोर्ड धनाना, जगदीश धनाना, राजकुमार ओबरा, कृष्ण वर्मा, सुखबीर संडवा, अवतार सांगवान सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

