अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों उठवाने लघु सचिवालय पहुंचे लोग

 
अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों उठवाने लघु सचिवालय पहुंचे लोग

भिवानी के रेलवे लाइन पार ग्वार फैक्ट्ररी के पीछे रहने वाले लोग आजकल परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि यहां खाली पड़ी जगह में बाहर से आए लोगों अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ियां बनाकर कब्जा किया हुआ है।

रात के समय आने जाने वाले लोगों से यह लूटपाट करते हैं। जिसके चलते हर रोज किसी न किसी के साथ यहां पर लूटपाट हो रही है।

इसके लिए हम कई बार जिला उपायुक्त से मिल चुके हैं। कल भी डीसी ने समय दिया था कि कल आपके यहां अवैध रूप से बनी कॉलोनी हटा दी जाएगी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

रेलवे लाइन पर से आए कॉलोनीवासियों ने बताया कि हम लगातार डीसी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। हमारा कोई समाधान नहीं निकल रहा है। इसको लेकर हम काफी परेशान हैं। खाली जगह पड़ी होने के कारण अवैध कब्जाधारियों ने झुग्गी झोपड़ियां बनाकर कब्जे किए हुए हैं।

कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात के समय यहां से आने जाने वाले राहगीरों से यह लूटपाट करते हैं। इसके चलते हमने इसकी शिकायत डीसी महोदय को दी थी, लेकिन अभी इसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इस पर कार्रवाई की मांग करते हैं।