पिटबुल ने 12 साल के बच्चे को नोचा
Aug 6, 2025, 11:39 IST
नीलोखेड़ी कस्बे में मंगलवार की देर शाम वार्ड-8 में खुले छोड़े गए पिटबुल डॉग ने गली में मौजूद 12 वर्षीय बच्चे अनमोल पर जानलेवा हमला कर दिया।
कुत्ते ने पहले अनमोल की टांग को पकड़ा और फिर सिर को इस तरह नोच डाला कि हड्डियां तक बाहर दिखने लगीं।
यही नहीं, कुत्ते ने आसपास से गुजरने वाले लोगों को भी अपना शिकार बनाया और तीन लोगों को घायल किया। कुत्ते ने बाइक पर सवार व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट तक पर हमला कर दिया।
किसी तरह लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया और घायल अनमोल को पहले दो अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन दोनों अस्पतालों के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए।
आखिर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल में मिन्नतों के बाद उसे भर्ती किया गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

