PM Ujjwala Yojana: एक ही घर की दो महिलाएं ले सकती हैं फ्री गैस सिलेंडर, ऐसे मिलेगा लाभ 

 
 एक ही घर की दो महिलाएं ले सकती हैं फ्री गैस सिलेंडर, ऐसे मिलेगा लाभ 

PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार की ओर से आम जनता को फायदा देने  के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें से एक PM उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) भी है। इस स्कीम की शुरुआत मोदी सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के तहत सरकार की ओर से गरीब महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाता है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसे में कई महिलाओं के मन में इस बात को लेकर सवाल आता है कि क्या सरकार की ओर से इस योजना के तहत एक ही परिवार की दो महिलाओं को भी फ्री में सिलेंडर दिया जा सकता है? हां, एक परिवार में दो महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या शर्त है? PM Ujjwala Yojana

जानकारी के अनुसार, PM उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 12 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। उज्ज्वला योजना का पहला चरण इतना सफल रहा कि मोदी सरकार ने इसका दूसरा वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत एक परिवार को एक ही कनेक्शन दिया जाता है। यानी परिवार में अगर पहले से ही किसी महिला के पास उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन है और उस परिवार में एक से अधिक महिलाएं हैं। तब ऐसी स्थिति में दूसरी महिला को इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। PM Ujjwala Yojana

मिली जानकारी के मुताबिक, वहीं अगर एक ही परिवार की दो महिलाएं अलग-अलग घरों में रहती हैं। दोनों के पास अलग-अलग राशन कार्ड है और दोनों के परिवार अलग-अलग फैमिली ID इस्तेमाल करते हैं, तब ऐसी स्थिति में परिवार की दोनों ही महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए गैस एजेंसी और तेल कंपनियों की ओर से वेरिफिकेशन भी किया जाता है। जिसमें आपका आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड, बैंक खाता और परिवार पहचान पत्र चेक किया जाता है। PM Ujjwala Yojana

PM उज्ज्वला योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

इस योजना के तहत BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

-आधार कार्ड

-राशन कार्ड

-BPL कार्ड

-BPL लिस्ट में नाम का प्रिंट

-पासपोर्ट साइज फोटो

-बैंक की फोटोकॉपी

-आयु प्रमाण पत्र

-मोबाइल नंबर

-बैंक अकाउंट (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)

ऐसे करें अप्लाई 

अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmu.gov.in पर जाना।इसके बाद आप उज्ज्वला योजना 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक करें और गैस वितरण कंपनी का चुनाव करें। PM Ujjwala Yojana

मोबाइल नंबर और सभी जानकारी देने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। इसके बाद आपके पास कनेक्शन के लिए आपको संबंधित विभाग की ओर से फोन आ जाएगा।