भिवानी में नए साल पर पुलिस ने लगाए 36 नाके
भिवानी जिले में पुलिस ने नए साल पर सुरक्षा के लिहाज से 36 नाके लगाए हैं। प्रत्येक नाके पर 8-10 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया है। इसके अलावा पुलिस को रिजर्व में भी रखा गया है।
वहीं हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए पुलिस टीमों की चेकिंग भी चल रही है।
बुधवार को जब ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार घंटा घर चौक पर चेकिंग कर रहे थे तो इसी दौरान एक राजस्थान नंबर का बोलेरो कैंपर आया। जिसे रुकवाकर चेक किया तो पाया कि उसके शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत ब्लैक फिल्म को उतरवाया और उसका साढ़े 10 हजार रुपए का मौके पर चालान काटकर थमा दिया।
ट्रैफिक SHO संजय कुमार ने कहा कि नया साल शुरू होने से पहले ही भिवानी पुलिस ने शहर में 36 नाके लगाए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी लगातार चलान कर रही है और इसके साथ ही भिवानी में तीसरे दिन भी धुंध को देखते हुए ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। धुंध के समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने और धुंध के समय गाड़ी धीरे चलने और फिग लाइट का प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
SHO संजय कुमार ने बताया कि नए वर्ष पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी व पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है।
दुर्गा शक्ति की गाड़ियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए। इसके लिए भिवानी जिले में 36 नाके लगाए गए है। शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक पेट्रोलिंग पार्टियों की गश्त विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगी और कानून की पालना हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

