भिवानी में बंसीलाल अस्पताल की OPD पर सियासत
भिवानी
चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करवाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस लेकर बंसीलाल परिवार के दो सदस्य ही आमने-सामने हो गए हैं। 9 जून को चौधरी बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी सहित अन्य लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर अस्पताल में ओपीडी फिर से शुरू करवाने की मांग की। अब बंसीलाल की बहू राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसको लेकर केवल राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही हैं।
बता दें कि भिवानी में पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। हालांकि उसका विधिवत रूप से उद्घाटन नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज के भवन में जिला अस्पताल के चिकित्सकों को डेपुटेशन पर भेजा गया है। जिसके कारण जिला अस्पताल की ओपीडी खाली हो गई है। इसको लेकर विभिन्न संगठन विरोध कर रहे हैं और जिला अस्पताल में ओपीडी पुन: शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं।
चंद लोग उठा रहें उंगली चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करवाने को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि ये केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की बात है। अस्पताल चौधरी बंसीलाल ने बनाया था। यह ऐसे ही चलेगा। चंद लोग जो है, जिन्होंने अपनी दुकानें खोली हुई थी।
वो इसके अंदर उंगली लगा रहे थे। बोलने की जरूरत नहीं, सब जानते हैं। एक बार मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा तो ओपीडी पूरी होगी। साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के लिए बजट पास हो चुका हैं। जल्द ही उसमें सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी।
9 जून को किया था प्रदर्शन कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी ने 9 जून को विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा था कि चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का बुरा हाल है। ओपीडी बंद हो चुकी है और लिफ्ट नहीं चल रही। मरीजों को दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि ओपीडी फिर से शुरू की जाए और स्वतंत्र रूप से चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल चलाया जाए। जहां भी जिस शहर में मेडिकल कॉलेज हैं, वहां-वहां नागरिक अस्पताल स्वतंत्र रूप से चल रहे है। भिवानी का भी जिला अस्पताल सुचारू रूप से चलाया जाए।
चौधरी बंसीलाल का नाम मिट नहीं सकता- अनिरुद्ध
उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के नाम को मिटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन चौधरी बंसीलाल का नाम मिट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उनकी चाची (किरण चौधरी) और बहन श्रुति चौधरी को जो कदम उठाने हैं, वह उनको देखना है। लेकिन हम परिस्थितियों को देखकर स्थानीय लोगों ने एक समिति बनाई।
उसने यह फैसला लिया कि हमें अपनी तरफ से कदम उठाने हैं। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी जब भिवानी या भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा में आते हैं तो उनकी जुबान पर चौधरी बंसीलाल का नाम होता है। इसके लिए जिससे मिलना पड़ेगा मिलेंगे।

