8 दिसम्बर को भिवानी महापड़ाव की तैयारी हुई तेज
भिवानी
8 दिसम्बर को भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के आवास पर प्रस्तावित जोनल प्रदर्शन व महापड़ाव को लेकर आशा वर्कर यूनियन ने जनसंपर्क अभियान तेज किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत खरक, जुई, चांग, बामला व देवराला पीएचसी पर बैठक करके आशा कर्मियों को रोष प्रदर्शन व महापड़ाव के लिए प्रेरित किया।
जनसंपर्क अभियान में आशा वर्कर्स यूनियन की जिला संयोजक सुशीला, राज्य सचिव कमलेश भैरवी, सीटू जिला सचिव अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह शामिल हुए।
आशा कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनियन व सीटू नेताओं ने कहा कि 8 दिसंबर को भिवानी महेंद्रगढ़ सासंद चौधरी धर्मवीर सिंह के आवास पर रोष प्रदर्शन व महापड़ाव है जिसमें आशा वर्कर को अपनी 100% भागीदारी करनी है 8 दिसंबर की अच्छे से तैयारी करवा सभी वर्कर्स को आना बहुत आवश्यक है भिवानी महापड़ाव में भिवानी, दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व रोहतक की आशा वर्कर्स शामिल होगी।इसलिए 8 दिसंबर का महापड़ाव निर्णायक संघर्ष स्थापित होगा।
मांगे
1. हड़ताल का जो हमारा 73 दिन का पैसा कटा हुआ है वह फाइल अभी सरकार के पास पड़ी हुई है
2. ₹1500 की जो सरकार ने बढ़ोतरी की थी वह भी सरकार ने अभी हमें पैसा नहीं दिया है
3. ऑनलाइन काम का दबाव दोबारा से बनाया जा रहा है
4. जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 26000 दिया जाए
5. आशा वर्कर को तीसरे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए आदि मांगों को लेकर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के यहां महापड़ाव है। इस महापड़ाव में चारों लेबर कोड रद्द करने, मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों को वापिस लेने की मांग को रखा जायेगा।
यूनियन जिला संयोजक सुशीला ने कहा कि 8 दिसम्बर के रोष प्रदर्शन व महापड़ाव के लिए जिलों में आशा वर्कों की पीएचसी पर मीटिंगे की गई हैं और सभी वर्करों से अपील की जा रही कि महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरुर पहुंचे।

