भिवानी में फौजी से दुर्व्यवहार मामले में प्रदर्शन

भिवानी के गांव बामला टोल प्लाजा पर भारतीय सेना में कार्यरत्त सूबेदार राजेश कुमार व उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को पूर्व सैनिक व सैनिक संगठन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन राजा तंवर ने कहा कि सूबेदार राजेश कुमार सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी उनको टोल पार नहीं करने दिया गया। उनकी पत्नी के साथ दिव्यांग बच्चे के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया गया। जो काफी निदंनीय है। एक तरफ तो भाजपा सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों के सम्मान में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासनकाल में ही सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो कि बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपना जीवन देश की सीमा की रक्षा कर देशवासियों को बाहरी खतरे से सुरक्षित रखता है। लेकिन उसी सैनिका का उसके ही देश में इस प्रकार से अपमान किया जाना ना केवल निदंनीय है, बल्कि शर्मसार करने वाला भी है। ऐसे में इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुर्नरावृत्ति ना हो।
उन्होंने मांगपत्र के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सैनिक व उसके परिवार के साथ दुव्र्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कमल सिंह परमार, नेत्रपाल सिंह, सुभाष सिवाच, पवन कुमार, निरंजन चाहान, धर्मबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।