दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में फूटा लाईनपार क्षेत्रवासियों का गुस्सा 

 
दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में फूटा लाईनपार क्षेत्रवासियों का गुस्सा 

भिवानी :

स्थानीय लाईनपार क्षेत्र स्थित ब्रह्मा कॉलोनी, एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पिछले कई माह से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। इन क्षेत्रों की कुछ गलियों में अर्याप्त पेयजल की सप्लाई होती है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जो भी सप्लाई होती है, वह पूरी तरह से दूषि होती है, जिसे पीना तो दूर सूंघा भी नहीं जा सकता। दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में शनिवार को क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हे समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की मांग की।
       इस बारे में वार्ड नंबर-19 के पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने बताया कि वार्ड नंबर-19 के लाईनपार क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से पेयजल में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है, जिसके चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं यहां पर पानी आने का भी कोई समय तय नहीं है, कभी सुबह, कभी दोपहर, कभी शाम को पानी आता है। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा कॉलोनी में पिछले 20 दिनों से पानी की बूंद भी सप्लाई नहीं आई है।

जिसके चलते स्थानीय नागरिकों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
     पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने कहा कि पेयजल संबंधी समस्या इस वार्ड में एक-दो माह से नहीं करीबन वर्ष भर से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग के एक्सईन, जेई व एसडीओ को कई बार अवगत करवा चुके है, लेकिन आज समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते नागरिकों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कि प्रशासन इस क्षेत्र के लोगों की उक्त समस्या की तरफ विशेष ध्यान दे तथा दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या से निजात दिलाई जाए।
     गोठवाल ने कहा कि एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए बनाया गया बूस्टर काफी छोटा है, जिसके कारण यह समस्या गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को नगर परिषद की हाउस मीटिंग में भी उठाया गया था तथा इस क्षेत्र में वॉटर स्टोरेज डिग्गी बनाए जाने की मांग की गई थी। जिसका एजेंडा भी पास हो गया है तथा जनस्वास्थ्य विभाग ने स्थान भी चिह्नित कर लिया तथा अब यह विभाग पर निर्भर करता है कि वह डिग्गी का निर्माण करता है, उसके बाद ही इस क्षेत्र में पेयजल की कमी को दूर किया जा सकेंगा।
     इस बारे में रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला के संयोजक रोहताश वर्मा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल बहुत जरूरी है, लेकिन इस क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की बहुत कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पेयजल कम मात्रा में मिले तो भी क्षेत्रवासी उसमें संतोष कर सकते है, लेकिन लाईनपार क्षेत्र में जो पानी मिल रहा है, वह ना केवल कम है, बल्कि दूषित भी है।

जिसके चलते लोग यहां बीमारियों का शिकार हो रहे है। ऐसे में वे प्रशासन से मांग करते है कि उनकी पेयजल संबंधी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यदि दो-चार दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा।
     इस अवसर पर कुलदीप तंवर, श्याम बाग के प्रधान राधे कृष्ण चावला, रामसिंह वैद, बीरू जांगड़ा, मनीराम मास्टर, जयपाल मलिक, पप्पू सैनी, कानसिंह शेखावत, गजराज अग्रवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।