Punjab News: पंजाब सरकार ने बढाया प्रिंसिपल प्रमोशन का कोटा, जल्द होगी 500 नए पदों पर भर्ती

Breaking News
पंजाब सरकार का बड़ा फ़ैसला
स्कूलों में प्रिंसिपल प्रमोशन का कोटा बढ़ाया
बड़ी ख़बर
अब स्कूलों में प्रमोशन के आधार पर 75% हो सकेगी प्रिंसिपल्स की भर्ती
इस फैसले से पंजाब के सरकारी स्कूलों में 500 नए प्रिंसिपल्स की भर्ती होगी
कांग्रेस सरकार में ये कोटा सिर्फ 50% था, जिसकी वजह से स्कूलों में प्रिंसिपल्स की कमी हुई
आम आदमी पार्टी सरकार स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए तत्पर - हरजोत बैंस
पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सूबे के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल प्रमोशन का कोटा बढ़ा दिया गया है, इसके तहत 75% प्रिंसिपल्स की भर्ती हो सकेगी।
दूसरी बड़ी खबर है कि राज्य में जल्द ही 500 नए प्रिंसिपल्स की भर्ती की जाएगी।
75% प्रिंसिपल्स की नियुक्ति प्रमोशन के आधार पर
इस निर्णय के बाद, अब स्कूलों में 75% प्रिंसिपल्स की नियुक्ति प्रमोशन के आधार पर की जा सकेगी। इससे पहले यह कोटा केवल 50% था, जिसकी वजह से स्कूलों में प्रिंसिपल्स की भारी कमी देखने को मिल रही थी। बता दें, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हैं, जिनका कहना है कि ''कांग्रेस सरकार में ये कोटा सिर्फ 50 प्रतिशत था, जिसकी वजह से स्कूलों में प्रिंसिपल्स की कमी हुई। आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।''