Punjab news : पंजाब में दिनदहाड़े व्यापारी को गोलियों से भूना, भारी पुलिस बल तैनात
Punjab news : पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में एक बार फिर से अपराधिक घटनाओं में तेजी आ गई है। इसी कड़ी में अबोहर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ‘न्यू वेयर वेल जेंट्स टेलर’ शोरूम के सह-मालिक संजय वर्मा पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बता दें कि जिस स्थान पर बदमाशों ने भगत सिंह चौक के पास घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी संजय वर्मा जैसे ही शो रूम के पास अपनी कार से बाहर निकले तभी वहां पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि भागने के दौरान तीनों हमलावरों की बाइक फिसल गई। इस पर वे कुछ दूर तक भागे, इसके बाद ये लोग एक यात्री से एक अन्य बाइक छीनकर फरार हो गए।Punjab news
फायरिंग के बाद संजय वर्मा को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अबोहर के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी शोकाकुल परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक,मृत व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। इस दौरान मृतक के रिश्तेदार, मित्र के अलावा स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। दूसरी तरफ फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। Punjab news

