Punjab: पाक की जासूसी के आरोप में पंजाब का यूट्यूबर गिरफ्तार, 3 बार जा चुका है पाकिस्तान 

 
पाक की जासूसी के आरोप में पंजाब का यूट्यूबर गिरफ्तार, 3 बार जा चुका है पाकिस्तान 

Punjab: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और उसके यूट्यूब चैनल 'जान महल' पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह 3 बार पाकिस्तान जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह ISI एजेंट हसन अली उर्फ जट्‌ट रंधावा के संपर्क में था। Punjab Youtuber Arrest

जानकारी के मुताबिक, साथ ही हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी कॉन्टैक्ट में था। जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने केस दर्ज किया है।