2 दिन के लिए कुरुक्षेत्र आएंगे राहुल गांधी
हरियाणा में नए साल पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटेंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम राहुल गांधी का है। वह यहां 2 दिन रहकर हरियाणा और उत्तराखंड के कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे।
पार्टी नेतृत्व की योजना है कि आगामी राजनीतिक लड़ाई सिर्फ मंचों से नहीं, बल्कि जिलों और बूथों से लड़ने की के लिए तैयार किया जाए। इसी रणनीति के तहत 13 से 22 जनवरी तक कुरुक्षेत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
दोनों राज्यों में हाल ही में 'संगठन सूजन कार्यक्रम' के तहत नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों के लिए यह कैंप दिशा तय करने वाला माना जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर ब्रह्मसरोवर के समीप स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयोजित होगा, जिसे 10 दिनों के लिए कांग्रेस का रणनीतिक मुख्यालय बनाया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के समन्वय से आयोजित इस कैंप की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की और से हरियाणा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्षों को इस संबंध में आधिकारिक सूचना भेज दी गई है। इस कैंप में दोनों राज्यों में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी शामिल होंगे।
शिविर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी के वॉर रूम प्रभारी शशिकांत सेंथिल, झारखंड प्रभारी के. राजू, केसी वेणुगोपाल और हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता अलग-अलग दिनों में जिलाध्यक्षों से संवाद करेंगे।
ये नेता चुनावी प्रबंधन, ग्राउंड स्ट्रैटजी और संगठनात्मक समन्वय के व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी इस प्रशिक्षण शिविर में 2 दिन रुकेंगे।
वे जिलाध्यक्षों की सामूहिक बैठक के साथ-साथ छोटे-छोटे समूहों में अलग से संवाद करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी एक दिन के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और संगठनात्मक अनुशासन और संघर्ष की राजनीति पर मार्गदर्शन देंगे।
प्रशिक्षण में जिला अध्यक्षों को भाजपा संघ की राजनीति से निपटने, संविधान की रक्षा, अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने और सांप्रदायिक एजेंडे का जवाब देने की रणनीति बताई जाएगी।
इसके साथ ही पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार, बूथ मैनेजमेंट, जन आंदोलन खड़े करने और 'कांग्रेस मिशन 2029 पर विशेष सत्र आयोजित होंगे। इस कैम्प की एक खास बात यह भी होगी कि राहुल गांधी एक दिन जिलाध्यक्षों के परिजनों से भी मिलेंगे।
हाईकमान की मंशा है कि संगठन की सोच और कार्यशैली राज्यों की सीमाओं से ऊपर एक जैसी हो। इसी कारण हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों को एक साथ ट्रेनिंग दी जा रही है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कोर टीम जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण देगी। इस दौरान बताया जाएगा कि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ से केवल भाषणों से नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कैसे मुकाबला किया जाए।

