Railway News: रेल यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले, चंडीगढ़ और गुरुग्राम के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन

 
रेल यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले, चंडीगढ़ और गुरुग्राम के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन

Railway News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ और गुरुग्राम को हिसार से जुड़ने के साथ ही यात्रियों को लाभ मिलेगा। ट्रेन को शुरु करने लिए हिसार स्टेशन पर 1.30 बजे कार्यक्रम होगा और 2 बजे ट्रेन रवाना होगी। 18 मई से चंडीगढ़ की ट्रेन रायपुर से और गुरुग्राम की ट्रेन सातरोड़ स्टेशन से नियमित चलेगी।

इससे पहले लोग इन दोनों शहरों में जाने के लिए बस का सहारा लेते थे और ट्रेनें बदलकर जाते थे। इससे पहले सफर बहुत महंगा पड़ता था। सड़क मार्ग से जुड़ा होने के बावजूद ट्रेन चलाने के लिए लंबे समस ये मांग की जा रही थी।

हिसार से चंडीगढ़ ट्रेन का आने व जाने का समय

यह ट्रेन रायपुर हिसार से रात 2:25 बजे रवाना होगी और बरवाला (2:43 बजे), उकलाना (2:58 बजे), जाखल (3:40-3:50 बजे), नरवाना (4:20-4:35 बजे), कैथल (5:00 बजे), कुरुक्षेत्र (5:45-6:00 बजे), अम्बाला (7:20-7:30 बजे), चंडीगढ़ (8:55-9:03 बजे), मोहाली (9:16 बजे), रोपड़ (10:26 बजे), नंगल डैम (11:35 बजे), ऊना हिमाचल (11:58 बजे) होते हुए दोपहर 12:40 बजे अम्ब अंदौरा पहुंचेगी।

इस तरह वापसी में यह ट्रेन अम्ब अंदौरा से दोपहर 3 बजे चलेगी और ऊना हिमाचल (3:28 बजे), नंगल डैम (4 बजे), रोपड़ (5:02 बजे), मोहाली (6:01 बजे), चंडीगढ़ (6:25-6:35 बजे), अम्बाला (7:25-7:35 बजे), कुरुक्षेत्र (8:15-8:20 बजे), कैथल (8:56 बजे), नरवाना (9:50-9:55 बजे), जाखल (11:15-11:20 बजे), उकलाना (11:56 बजे), बरवाला (12:18 बजे) होते हुए रात 1:05 बजे रायपुर हरियाणा पहुंचेगी।