Railway news : 1 जुलाई से बदल जायेगा रेलवे का ये नियम, जाने नया नियम ?

Railway news : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल (Tatkal) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए नए नियम लागू करने का एलान किया है. 1 जुलाई 2025 से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग केवल उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने अपने IRCTC यूजर प्रोफाइल से आधार नंबर लिंक कर सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेशन किया हो.
मिली जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP (वन-टाइम पासवर्ड) ऑथेंटिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को अपने आधार नंबर के जरिए भेजे गए OTP को वेरिफाई करना होगा.Railway news
जानकारी के मुताबिक, नई नियमावली के तहत, तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट के दौरान अधिकृत एजेंटों को टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटरों और ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स जरिए बुक किए जाने वाले सभी तत्काल टिकटों के लिए भी OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा.Railway news