राज्यसभा किरण चौधरी मंगलवार को तोशाम में करेंगीं शिरकत
Aug 25, 2025, 13:05 IST
सुबह 11:00 गोलागढ़ में चौधरी बंसीलाल की 99 वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगी
दोपहर बाद तोशाम में व्यापारियों को करेंगीं संबोधित:-
तोशाम।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी 26 अगस्त मंगलवार को तोशाम में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगीं।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सभा सांसद मंगलवार को सुबह 11:00 बजे गांव गोलागढ़ में स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की 99वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगीं।
जबकि दोपहर बाद 2:30 बजे तोशाम के पंचायत घर में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करेंगीं।

