राव का अनुशासनहीनता पर एक्शन
हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र ने अनुशासनहीनता के मामले में महिला कार्यकर्ता को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
राव नरेंद्र ने चरखी दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मनीषा सांगवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र और प्रदेश प्रभारी एवं CCE अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने रविवार13 अक्टूबर को चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई। वरिष्ठ नेताओं ने खुद हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
'वोट चोर, गद्दी छोड़' कार्यक्रम के दौरान हुई अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस नेता मनीषा सांगवान को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह नोटिस 13 अक्टूबर 2025 को दादरी में हुए कार्यक्रम के दौरान PCC अध्यक्ष और AICC सचिव जितेन्द्र बघेल की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम को लेकर दिया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि मनीषा सांगवान के समर्थकों की वजह से कार्यक्रम का पूरा प्रभाव समाप्त हो गया और मीडिया में पार्टी के अंदर मतभेद और खींचतान की खबरें सामने आईं।
पार्टी ने इसे "गंभीर अनुशासनहीनता" करार दिया है। पार्टी की ओर से उन्हें 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि उनके समर्थकों द्वारा PCC अध्यक्ष और AICC सचिव की उपस्थिति में अनुशासनहीनता क्यों की गई।
प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी और कहा कि जो सदस्य पार्टी के नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार में झगड़ा जल्द ही विघटन का कारण बन सकता है, और इसी संदर्भ में JJP और INLD का उदाहरण दिया।
बैठक में चरखी दादरी से प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान के समर्थक और अन्य नेताओं के बीच गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला। राव नरेंद्र और जितेंद्र बघेल ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी।

