राव के वजूद को किसी की जरूरत नहीं - आरती राव 

 
राव के वजूद को किसी की जरूरत नहीं - आरती राव 

हाल ही में कैबेनेट मंत्री राव नरवीर सिंह और पूर्व मंत्री राव अभय सिंह द्वारा  केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह की कार्यशैली पर किये गए ज़ुबानी वार के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राव इंदरजीत सिंह जैसे कदावर नेता के वजूद को किसी की जरूरत नहीं यह जरूरत उनके बजूद को है जो उसी थाली में छेद करते हैं जिसमें वह खाते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आज रेवाड़ी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जी रामजी के बेहतर फायदों पर चर्चा के दैरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही थी।
मनरेगा का नाम बदलकर जी रामजी करने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का बड़ा बयान,
कहा - क्या नाम बदलने का ठेका सिर्फ कांग्रेस के पास,  यानि हम करें तो बुरा वो करें तो सही, ये कैसी नाइंसाफी। उन्होंने कहा कि अभीतक मनरेगा का लाभ जरुरतमंद लोगों तक न पंहुचकर बिचौलियों तक भ्र्ष्टाचार कर पँहुच रहा था जो अब नहीं होगा। 
रेवाड़ी के खराब सेक्स रेश्यो पर कहा 19 पॉइंट बढ़ा रेवाड़ी का सैक्स रेश्यो लेकिन संतोषजनक नहीं  जल्द करेंगे बेहतर सुधार।
उन्होंने रेवाड़ी नागरिक अस्पताल ऒर ट्रॉमा सेंटर तक जाने वाली आधी अधूरी लिफ्ट के सवाल पर कहा - पी डब्ल्यू ड़ी विभाग को जल्द लिफ्ट शुरू करने के दे दिए हैं निर्देश लेकिन अधूरे काम का नहीं लूंगी हैंडओवर।