Raxaul Airport: अब इस एयरपोर्ट से जुड़ी आई बड़ी खबर, नई जमीन के अधिग्रहण के लिए बजट मंजूर

 
अब इस एयरपोर्ट से जुड़ी आई बड़ी खबर, नई जमीन के अधिग्रहण के लिए बजट मंजूर

Raxaul Airport: रक्सौल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जो भारत-नेपाल सीमा पर है, अब जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है। पूर्वी चंपारण के इस एयरपोर्ट को लेकर वर्षों से लोगों की जो उम्मीदें थीं, उन्हें अब सरकार की योजना इस रफ्तार देगी।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, 20 जून तक अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि एयरपोर्ट के पास पहले से उपलब्ध जमीन के अलावा 139 एकड़ नई जमीन खरीदने की कार्रवाई की जा रही है।

राशि स्वीकृत

जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 207.70 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है, जिससे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी। 11 जून को ए.एन. सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान की टीम अपनी पहली रिपोर्ट पेश करेगी।