सीपीआर अवेयरनेस वीक के तहत रैडक्रॉस ने जिम में दिया प्रशिक्षण
भिवानी:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष साहिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली व हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा सीपीआर अवेयरनेस वीक जनहित में प्रभावशाली रूप से जारी है।
17 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और संस्थानों में युवाओं को कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की विधि की जानकारी दी जा रही है, ताकि आपात स्थिति में वे किसी व्यक्ति की जान बचाने में सक्षम बन सकें। इसी कड़ी में बुधवार को क्लब विवा जिम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विशेष सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिम ट्रेनरों व प्रशिक्षुओं को जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
टीम ने प्रतिभागियों को हृदय गति रुकने की स्थिति में तत्काल की जाने वाली सीपीआर प्रक्रिया जैसे छाती पर सही स्थान पर दबाव देना और आपातकालीन सेवाओं को सूचित करना बारे विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने डमी मॉडल पर सीपीआर का लाइव डेमो भी दिया, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थिति में इसे लागू करने की व्यावहारिक समझ मिली।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि व्यायामशालाओं और फिटनेस सेंटर्स में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर बेहद आवश्यक हैं, क्योंकि इन स्थानों पर अचानक कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिम संचालक और प्रशिक्षक इस विधि को सीख लें तो वे ना केवल अपने सदस्यों को जागरूक कर सकते हैं, बल्कि आपात स्थिति में किसी की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
प्रदीप कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीक से सशक्त बनाना है, ताकि समाज में आपात स्थितियों के दौरान तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि दूसरों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएं। सचिव ने बताया कि भिवानी में चल रहे स्विमिंग पुल, जिम, होटल, औद्योगिक इकाइयां, सिक्योरिटी एजेंसी, कॉल सेंटर व आम जनता प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण रेड क्रॉस कार्यालय से उनके मोबाइल नंबर 8950504748 पर संपर्क कर प्रशिक्षण आयोजित करवा सकते है। इस अवसर जिम संचालक हिमांशु, आकाश, आयुष, तन्नू, पूजा, निखिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

