जनता की समस्याओं का निपटान करना प्राथमिकता : मोहित चौधरी

 
जनता की समस्याओं का निपटान करना प्राथमिकता : मोहित चौधरी

भिवानी:

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने सोमवार को गांव बीरण सहित कई गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। लोगों की समस्याओं का सरकार समाधान के लिए वचनबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नान स्टाप योजनाओं के जरिये  हर वर्ग के लोगों की समस्याओं का निदान कर रही है।

समाज में हर वर्ग की भलाई के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है। प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए  सराहनीय कदम उठाएं जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता भाई मोहित ने गांव बीरन में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वे सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के दिशा निर्देश पर लोगों के बीच में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और इस बारे सांसद महोदय को भी अवगत कराते हैं।  इस अवसर पर गांव बीरण के सरपंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।