चरखी दादरी में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार 

 
चरखी दादरी में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार 

चरखी दादरी जिले में 5 दिन पहले ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश से फसलों में जो नुकसान हुआ है, कृषि विभाग की टीमों ने फील्ड में जाकर नुकसान का आकलन किया। विभाग द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें 75 प्रतिशत तक नुकसान दर्शाया गया है। वहीं किसानों को नुकसान का ब्योरा दर्ज करवाने के क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि बीते वीरवार को चरखी दादरी जिले के कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। बेमौसमी बारिश के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि आने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। दो सप्ताह में दो बार ओलावृष्टि होने से किसानों में खासी मायूसी देखने को मिली और किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की। 

चरखी दादरी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत वरिष्ठ कृषि विषय विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण के निर्देश पर बौंद कलां, बाढड़ा व दादरी तीनों खंडों में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया।

बौंद कलां में खंड कृषि अधिकारी विष्णु शर्मा, बाढड़ा में खंड कृषि अधिकारी अजय वर्मा और दादरी में खंड कृषि अधिकारी हरबंश कुमार की अगुआई में प्राथमिक कार्यकर्ताओं के साथ टीमें फील्ड में पहुंची और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। 

कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया की तीनों टीमों ने बेमौसमी बारिश के साथ तेज हवा व ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार बौंद कलां खंड के 5 गांवों में, दादरी खंड के 4 गांवों में और बाढ़ड़ा खंड के 28 गांवों में नुकसान हुआ है। ये नुकसान कहीं पर 0 से 25 प्रतिशत, कहीं पर 25 से 50 प्रतिशत और कहीं 50 से 75 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है।

कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि जिले में दूसरी बार ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। कुछ किसानों ने पहले ओलावृष्टि का क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान का ब्योरा दर्ज करवाया दिया था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल क्षतिपूर्ति पोर्टल चला नहीं है, जो किसान बच गए थे और नुकसान दर्ज नहीं करवा पाए थे। वे किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलने का इंतजार करें। वहीं जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवा रखा है, वे किसान 14447 टोल फ्री नंबर पर नुकसान का ब्योरा दर्ज करवा सकते हैं।

चरखी दादरी जिले के कई गांवों में 13 मार्च को ओलावृष्टि हुई थी। जिसके बाद बाढड़ा विधायक ने विडियो जारी कर किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया था और 15 मार्च को किसानों के बीच पहुंचने की बात कही थी। 15 मार्च को विधायक डीसी व दूसरे अधिकारियों को साथ लेकर किसानों के बीच पहुंचे थे और नुकसान का जायजा लेकर किसानों से बात की थी।