कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान रहेगी प्राथमिकता : विरेंद्र कौशिक

 
कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान रहेगी प्राथमिकता : विरेंद्र कौशिक

भिवानी:

जिला के गांव मिताथल में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया।

चंद्रशेखर सर्व कल्याण मंच मिताथल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खरक मंडल महामंत्री इतेंद्र अत्री ने की। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। जिन्होंने गांव में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा उन्हें लड्डुओं से तौलकर अनोखे अंदाज में सम्मानित किया गया।

मंच पर चारों ओर जय-जयकार और भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने उपस्थित सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, पूरे भाजपा परिवार और कर्मठ कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते है तथा आज कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।

ऐसे में कार्यकर्ताओं का सम्मान उनका कर्तव्य है तथा वे विश्वास दिलाते है कि प्रत्येक कार्यकर्ता का मान-सम्मान बरकरार रखना व संगठन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कौशिक ने कहा कि भाजपा की ताकत उसकी जमीनी कार्यकर्ता है और मैं उनके भरोसे पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षो के दौरान किए गए जनहित के अनेक कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जन का उत्थान एवं उनके जीवन स्तर को सुधारना है, जिसके लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आज आमजन का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है तथा वे अपने आप को समाज की मुख्य धारा से जोड़ पाए है। जिसके लिए मोदी सरकार बधाई व आभार की पात्र है।

इस अवसर पर रमेश पचेरवाल, सुनील डावर, पूर्व सरपंच जयनारायण, सरपंच नरेश, सोनू सरपंच कलिंगा, राजेंद्र शास्त्री, साधुराम शास्त्री, पंडित तेजराम शर्मा, पंडित श्याम सुंदर शर्मा, विजय शर्मा, पंडित बाली शर्मा, पंडित बालकिशन शर्मा, पंडित रवि स्वरूप शर्मा, जय स्वरूप शर्मा, अधिवक्ता अनिल, प्रोफेसर सुनील, अजीत शर्मा, नरेश शर्मा, पवन शर्मा, नरेंद्र हलवाई, सुभाष नाई, मनीष शर्मा, बजरंग अत्री, अधिवक्ता मुकेश गौड, प्रदीप प्रजापत, हरीश शर्मा निनाण सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।