भिवानी में धुंध के कारण सड़क हादसा
भिवानी-लोहारू नेशनल हाईवे-709E पर धुंध के कारण एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 वाहन आपस में भिड़े गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार भिवानी लोहारू रोड पर एक तूड़े से भरी ट्राली रात को पलट गई। जिसके कारण रोड भी बाधित हो गया। वहीं रात को धुंध भी अधिक थी, जिसके कारण दृश्यता काफी कम रही।
जिसके कारण एक एंबुलेंस, एक कैंटर व एक कार आपस में भिड़ गई। हालांकि इस हादसे में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जिसके चलते सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
भिवानी के एंबुलेंस कंट्रोल रूम के फ्लीट मैनेजर नवदीप ने बताया कि जुई से एंबुलेंस मरीज को लेकर भिवानी आई थी। इसके बाद एंबुलेंस भिवानी से वापस जुई जा रही थी।
इसी दौरान लोहारू रोड पर ट्राली पलटी हुई थी और रात करीब डेढ़ बजे रात को धुंध के कारण दृश्यता काफी कम थी। जिसके कारण एंबुलेंस ट्राली से टकरा गई। हालांकि इस हादसे में एंबुलेंस तो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। वहीं इस दौरान 4-5 वाहन पलटी हुई ट्राली से भिड़े हैं।

