रोहतक ASI सुसाइड, पोस्टमॉर्टम के बीच केंद्रीय मंत्री खट्टर पहुंचे
हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। इसके लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजन के न पहुंचने पर इसमें देरी हुई। जबकि, पुलिस अधिकारी सुबह ही रोहतक PGI के शवगृह पहुंच गए थे।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं। उन्होंने ASI के परिजन से बात की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया है कि ASI की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी और उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में वह सीएम नायब सैनी से करेंगे।
ASI के परिजन दिवंगत IPS पूरन कुमार की पत्नी और अन्य पर FIR करने की मांग कर रहे थे। इसके चलते पोस्टमॉर्टम में देरी हुई। हालांकि, पुलिस ने IPS की पत्नी IAS अमनीत कुमार समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज कर दी थी। इसके बाद परिजन बुधवार देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए।
इसके बाद लाश को देर रात मामा के गांव लाढ़ौत से PGI मॉर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया था।
प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि 12 बजे जींद के जुलाना में ASI के शव का अंतिम संस्कार होगा। यह एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव है। मौके की नजाकत को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
परिवार के दबाव में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अफसर अमनीत पी कुमार समेत अन्य परिजनों पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें एएसआई की पत्नी संतोष के बयानों के अलावा सुसाइड नोट और लास्ट वीडियो को आधार बनाया गया है। पुलिस ने हालांकि अभी एफआईआर सार्वजनिक नहीं की है।
इसे लेकर सरकार की तरफ से सख्त हिदायत है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। इसमें आईजी वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार, पंजाब में बठिंडा ग्रामीण से AAP विधायक एवं आईजी के साले अमित रतन, एचसी सुशील कुमार और एसआईएस सुनील कुमार को आरोपी बनाया गया है।
देर रात को भी सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह, एएसपी शशि शेखर और एसडीएम आशीष कुमार दर्ज की गई एफआईआर की जानकारी देने लाढ़ौत गांव पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में परिजनों के साथ बैठक कर बताया गया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। काफी देर तक परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने के प्रयास किए गए। तब जाकर देर रात सहमति बनी।

