रोहतक बॉडी बिल्डर मर्डर केस,3 आरोपी कर्नाटक से पकड़े
रोहतक के गांव हमायुंपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं 6 बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की भिवानी में हुई निर्मम हत्या को लेकर आज धनखड़ खाप की महापंचायत होगी।
मगर, इससे पहले ही पुलिस ने इस केस में फरार चले रहे दो मुख्य आरोपियों सहित तीन को कर्नाटक के बेंगलुरु से अरेस्ट कर लिया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी। लिखा- दो मुख्य हत्यारे बेंगलुरु से गिरफ्तार। सीआईए भिवानी को बधाई। शेष भी जल्दी ही धरे जाएंगे। सालों जेल में सड़ेंगे।
उधर, आज होने वाली खाप पंचायत में धनखड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह के नेतृत्व में 4 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसमें रोहित की हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और आगे की रणनीति पर चर्चा होनी थी। मगर, इससे पहले ही डीजीपी की ओर से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई थी, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया था। बाद में रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया था।
भिवानी एसपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी तरूण, वरुण और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को पुलिस टीमें कर्नाटक से लेकर आ रही है। तीनों से पूछताछ हुई है। भिवानी लाने के बाद भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश कर किया जाएगा, कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। एसपी का कहना है कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

