रोहतक में खेत के पानी को लेकर फायरिंग, दो भाइयों को पड़ोसियों ने गोली मारी
हरियाणा के रोहतक में खेत के पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने गुस्से में दो भाइयों को गोली मार दी, जबकि जवाब में हमलावर पर कस्सी (फावड़ा) से वार किया गया।
गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर, हमलावर का भी ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया है। सूचना पर पहुंची CIA-2 और बहू अकबरपुर थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
घटना रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर की है। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे अजय और उसका भाई रविंद्र अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस के खेत का मालिक विनोद भी वहां पर पहुंच गया और पानी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला मारपीट में बदल गया।
मारपीट होने के बाद विनोद घर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद वापस लौटा। उसके हाथ में देसी कट्टा था। उसने आते ही दोनों भाइयों पर गोलियां बरसा दी। अजय के कंधे के गोली लगी, जबकि रविंद्र के हाथ से टच होकर गोली निकल गई। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपने बचाव में विनोद पर कस्सी से हमला कर दिया।

