350 करोड़ रुपये बीमा फ्रॉड: लोहारु में किसान महापंचायत सरकार के खिलाफ किया आर-पार की लड़ाई का फैसला

भिवानी:
अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खरीफ फसल 2023 के 350 करोड़ रुपये बीमा फ्रॉड व अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लोहारु अनाज मंडी में सोमवार को विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, जगदीश बारवास, मुकेश नंबरदार कासनी कला, उमेद सिंह फरटिया ने संयुक्त रूप से की व मंच संचालन किसान सभा के जिला सचिव मास्टर जगरोशन रोढ़ा व जिला सह सचिव कविता आर्य ने किया। महापंचायत के बाद शहर में प्रदर्शन करके उपमण्डल अधिकारी नागरिक लोहारु मनोज दलात के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भिजवाया ।
महापंचायत में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रमुख किसान नेता व भादरा के पूर्व विधायक कामरेड बलवान सिंह पुनिया व किसान सभा के राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 की खरीफ फसल में क्षेमा फसल बीमा कंपनी ने कपास में आई बीमारी के एवंज में किसानों को हुए 450 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया और भिवानी दादरी के किसानों के साथ 350 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके उसने फ्राड कर दिया।
उन्होंने कहा कि उक्त बीमा कंपनी ने कृषि कल्याण विभाग के डारेक्टर व ज्वाईंट डारेक्टर के साथ मिलकर इस फ्राड को अमली जामा पहनाया है और इसमें सरकार के लोगों का हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए इस कांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले व किसानों को ब्याज सहित बकाया बीमा क्लेम 350 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने भिवानी जिले के किसानों को 2022-23 का 308 करोड़ रुपये व दादरी जिले के 167 करोड़ रुपये बकाया मुआवजा का भुगतान करने की मांग की।
किसान नेताओं ने किसानों की अन्य मांगों नया प्रस्तावित मंडी कानून प्रारूप 2024 वापिस लेने, बिजती निजिकरण प्रस्ताव रद्द करने, सी 2+ 50 प्रतिशत एमएसपी की संवैधानिक गांरटी देने, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, बकाया ट्यूवैल कनकेशन जारी करने, गांव में पीने का पानी व नहरी पानी की व्यवस्था करने, प्रस्तावित बिजली टावरों व तेल पाईप लाईन के लिए किसानों को न्यायोचित मुआवजा देने, केसीसी पर केंद्र सरकार द्वारा दो वर्ष की ब्याज सबसीडी जारी करने, पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने, नकली खाद, बीज व दवाईयों पर रोक लगाने, देह शामलात जुमला मुस्तरका, पट्टी खाता के तहत जमीन किसानों को देने, एनसीआर में शामिल क्षेत्रों में पैट्रोल डीजल वाहनों की समय सीमा हटाने व जली हुई फसलों का वाजिब मुआवजा देने की मांग उठाई गई।
महापंचायत में 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने, किसानों द्वारा समर्थन करने व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बता से लाठीचार्ज की निंदा व उप कुलपति को हटाने तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास किए गये। अंत में किसान नेताओं ने आगामी आन्दोलन की घोषणा करते हुए कहा कि एक जुलाई को दोनों जिलो के विधायकों व सांसदों को ज्ञापन दिए जाएंगे व शीघ्र 15 जुलाई को लोहारू सचिवालय पर अनिश्चित कालीन पड़ाव डाला जाएगा। जब तक राज्य सरकार बीमा भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाही नहीं करती, तब तक लोहारु सचिवालय पर 24 घंटे अनिश्चितकाल किसान पड़ाव रहेगा।
महापंचायत में किसान सभा के उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, दयानंद पूनिया, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर उमराव सिंह, जिला सह सचिव डा. बलबीर ठाकन, अशोक आर्य, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, अंतर कस्वा, कर्मबीर फरटिया, राजस्थान से छात्र नेता अजित पूनिया, जितेंद्र पूनिया, धर्मपाल बारवास, मास्टर शेर सिंह, कर्ण सिंह जैनावास, सुबेदार धनपत, मन्दरूप यादव, सामोतार बलियाली, प्रताप सिंह सिंहमार, कैरू से छोटूराम पुनिया, रामकिशन भाकर सहित अन्य किसान नेताओं ने विचार रखे।