भिवानी में स्कूल से 5 लाख रुपए की चोरी
भिवानी के गांव नूनसर स्थित एक स्कूल से 5 लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर खिड़की के रास्ते अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
इसका पता चलते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। चरखी दादरी जिले के गांव चांदवास निवासी श्रद्धानंद ने बहल थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि वे उपदेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूनसर के निदेशक हैं।
30 मई की रात को उनके स्कूल से नकदी चोरी हो गई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की अलमारी में 5 लाख 8 हजार 890 रुपए रखे हुए थे। 30 मई की रात को एक चोर खिड़की के रास्ते केबिन में घुसा।
उसने अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। जब वे स्कूल पहुंचे तो इस चोरी का पता चला। इसके बाद डायल 112 और बहल थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसमें चोर को पकड़ कर पैसे बरामद करने की गुहार लगाई गई। शिकायत के आधार पर बहल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग से सामान चोरी भिवानी के मिनी बाईपास निवासी शीशराम ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह मिनी बाईपास पर बिल्डिंग बना रहा है। 30 मई की रात को चोरों ने घुसकर चोरी कर ले गए। चोरों ने करीब 30 हजार रुपए की तार व करीब 15 हजार रुपए की टूंटियां चोरी की हैं। जिसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

