रन फॉर यूनिटी : फतेहाबाद में 1.5KM दौड़े सीएम सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं के साथ 1.5 किलाेमीटर की दौड़ भी लगाई।
इसके साथ-साथ दौड़ में शामिल लोगों पर फूल भी बरसाए।
यह रन फॉर यूनिटी पंचायत भवन से रवाना हुई, जो परशुराम चौक, एमसी कॉलोनी मोड़ चौक, लालबत्ती चौक, रतिया रोड होते हुए एमएम कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई। इसमें करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की। प्रशासन की ओर से 76 स्कूलों के 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स बुलाए गए थे। बाकायदा इन स्टूडेंट्स को लाने के लिए रोडवेज विभाग की बसें भेजी गई थी।
साथ ही खेल विभाग के खिलाड़ियों, रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों, कॉलेजों के स्टूडेंट्स व आम जन इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा और रविन्द्र बलियाला को सीएम के साथ मंच पर जगह नहीं मिली। वे लोगों के बीच ही खड़े रहे।
उधर, राज्य के अन्य जिलों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे खुद भी युवाओं के साथ दौड़ लगाती नजर आईं। सोनीपत में BJP प्रदेशअध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मेयर राजीव जैन और खरखौदा के विधायक पवन ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई।
इसके अलावा करनाल में विधायक जगमोहन आनंद, नारनौल में विधायक कंवर सिंह यादव, फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और हिसार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई।

