साहिल गुप्ता ने संभाला भिवानी में उपायुक्त का पदभार

भिवानी।
साहिल गुप्ता ने मंगलवार को भिवानी में उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। लघु सचिवालय में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम भिवानी महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, एसडीएम लोहारू विजया मलिक और डीडीपीओ आशीष मान सहित अन्य अधिकारियों ने साहिल गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
नव नियुक्त उपायुक्त गुप्ता ने अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों से बात की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करें। शहर में बनी समस्याओं का हल निकालें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि 2017 बैच के आईएएस है। भिवानी में उपायुक्त के पद पर नियुक्त होने से पहले वे फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक और अर्बन एस्टेट के अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात थे। फरवरी माह में सूरजकुंड में आयोजित 38 वां अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला भी उनकी देखरेख में आयोजित हुआ था, जिसके वे प्रशासक थे।
गुप्ता रेवाड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के अतिरिक्त प्रबंधक निदेशक, पानीपत में जिला नगर आयुक्त और नगर निगम के आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त जींद और पलवल, जिला नगर आयुक्त पलवल, मानेसर में नगर निगम के आयुक्त, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ, अतिरिक्त उपायुक्त करनाल, असंध शुगर मिल के महाप्रबंधक तथा समालखा और असंध में एसडीएम के पद पर रह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।